अभाविप प्रांत अधिवेशन में नयी कमेटी गठित, शिवजी को प्रांत सह मंत्री की कमान

कई जुझारू कार्यकर्ताओं को प्रांतीय टीम में किया गया शामिल

By RAJEEV KUMAR JHA | January 7, 2026 7:31 PM

– कई जुझारू कार्यकर्ताओं को प्रांतीय टीम में किया गया शामिल सुपौल. गोपालगंज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 67वें प्रांत अधिवेशन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया. अधिवेशन में संगठन की मजबूती, शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्वों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए. इस दौरान सुपौल एवं बीरपुर के कई समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रांत स्तर पर नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने से जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है. अधिवेशन के दौरान सुपौल जिला से लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहे शिवजी कुमार को प्रांत सह मंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रंजीत कुमार झा, नीतीश राणा, पूजा कुमारी, आलोक कुमार एवं नीरज कुमार को जिम्मेदारी दी गई. इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसी क्रम में भवेश कुमार झा को स्टूडेंट्स वर्क काउंसिल की जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नरेश कुमार वर्मन, आशीष कुमार यादव, त्रिलोक कुमार, विवेकानंद वर्मा एवं अभिषेक को शामिल किया गया. नई जिम्मेदारियां मिलने के बाद सुपौल और वीरपुर के अभाविप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी साथी संगठन के प्रति निष्ठावान, कर्मठ और समर्पित रहे हैं. अपने नए दायित्वों का निर्वहन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करेंगे. प्रांत सह मंत्री बनाए जाने पर शिवजी कुमार ने कहा कि वे इस दायित्व के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हजारों युवाओं के बीच एक साधारण कार्यकर्ता पर विश्वास जताने के लिए वे पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री (बिहार-झारखंड) यागवल्क्य शुक्ल, प्रांत संगठन मंत्री राकेश मोर्या, प्रांत अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं समस्त प्रांत नेतृत्व के आभारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है