मुख्य पार्षद पर लगाये गये आरोपों की एसडीएम ने की जांच, कहा डीएम को सौंपा जायेगा जांच प्रतिवेदन
जांच के दौरान नगर पंचायत सिमराही से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की पड़ताल की गई
राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही में बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न शिकायतों की जांच की गई. जांच का नेतृत्व एसडीएम नीरज कुमार ने किया. जांच मुख्य रूप से नगर पंचायत सिमराही की उप मुख्य पार्षद विनीता देवी द्वारा मुख्य पार्षद यशोदा देवी के विरुद्ध दायर आवेदन तथा मुख्य पार्षद एवं कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा प्रस्तुत अन्य आवेदनों के आलोक में की गई. जांच के दौरान नगर पंचायत सिमराही से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की पड़ताल की गई. इनमें उपमुख्य पार्षद द्वारा लगाए गए असहयोगात्मक रवैये के आरोप, नियमित बैठकें नहीं बुलाए जाने, कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता की कमी तथा सिमराही सैरात सहित अन्य प्रशासनिक व वित्तीय मामलों की भी जांच शामिल रही. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी शिकायतों की गहनता से जांच की गई है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत सिमराही की उपमुख्य पार्षद विनीता देवी सहित कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर लिखित शिकायतें दर्ज कराई गई थी. जिनके आलोक में यह जांच की गई है. सभी आरोपों और बिंदुओं की बारीकी से पड़ताल की गई है. उन्होंने कहा कि जांच से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र ही जिला पदाधिकारी सुपौल को सौंप दिया जाएगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि उप मुख्य पार्षद विनीता देवी ने कुछ दिन पूर्व मुख्य पार्षद यशोदा देवी के विरुद्ध जिलाधिकारी सुपौल एवं संबंधित विभाग को लिखित आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया था कि मुख्य पार्षद का रवैया सहयोगात्मक नहीं है. नियमित रूप से नगर पंचायत की बैठकें नहीं कराई जा रही है. जनहित से जुड़े कई कार्य प्रभावित हो रहे है. उन्होंने इन मामलों में जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
