नहीं रहे प्रतिष्ठित व्यवसायी चन्द्रेश्वर राउत, लोगों में शोक

उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | January 7, 2026 7:26 PM

राघोपुर. इलाके के जाने-माने एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी चन्द्रेश्वर राउत का बीती रात लगभग 02 बजे 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही सिमराही सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. स्व राउत अपने सरल स्वभाव, ईमानदारी तथा दूरदर्शी व्यावसायिक सोच के लिए समाज में विशेष सम्मान रखते थे. उन्होंने न केवल व्यापार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाई. उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है. निधन की खबर मिलते ही परिजन, शुभचिंतक एवं व्यापारिक सहयोगी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचने लगे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सरपंच रामेश्वर यादव, उमेश यादव, लाला चौधरी, बुच्चन चौधरी, त्रिभुवन चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, पप्पू प्रधान, तारकेश्वर महतो, संजय महतो, पंकज प्रधान, कमलेश प्रधान, दिलीप पूर्वे, बुधु दास, विकास आनंद, सुनील महतो, किशोर कारक, महानंद भगत, जीतू दास, मनीष भगत, धीरज भगत, शत्रुघ्न कारक, अमित महतो आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है