डीएओ ने खाद दुकानों का किया निरीक्षण
निर्धारित कीमत पर किसानों को यूरिया नहीं देने पर लाइसेंस होंगे निलंबित
– निर्धारित कीमत पर किसानों को यूरिया नहीं देने पर लाइसेंस होंगे निलंबित प्रतापगंज. जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार प्रखंड क्षेत्र स्थित खाद दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानों में बेचे जा रहे खाद की गहन जांच की. उन्होंने विक्रेताओं के खाद स्टाक पंजी, वितरण पंजी सहित पॉश मशीन की भी जांच की. इस संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों से खाद कमी के साथ कालाबाजारी की लगातार शिकायत मिलने पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच कार्य शुरू किया गया है. हालांकि प्रतापगंज प्रखंड के खाद विक्रेताओं को खाद का आवंटन कम था. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने भी यहां आवंटन बढ़ाने का निर्देश दिया था. उसी आधार पर यहां खाद का आवंटन बढ़ाने के बाद आपूर्ति भी की गई है. किसानों से मिल रही शिकायत और आवंटित आपूर्ति की जांच के लिए हीं आज दुकानों की जांच की गई है. नये आवंटन के बाद दुकानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें स्टाक वगैरह सही पाया गया है. एक दुकान में कुछ गड़बड़ी पाया गया है. जिससे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में मिल रही शिकायत को देखते हुए निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं के यहां अनियमितता पाये जाने पर चार पांच के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया गया है. कुछ दुकानदार के लाइसेंस को निलंबित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि किसानों को सरकारी निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध करायें. किसानों को जबरन नेनो यूरिया दिये जाने की बात उन्होंने कहा कि नेनो जबरन देने का प्रोविजन कहीं नहीं है. अगर ऐसी कोई शिकायत उनके संज्ञान में आता है तो निश्चित रूप से उस खाद विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के भय से दुकान बंद करने वाले दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि एफसीओ के नियमानुसार कोई भी लाइसेंसी खाद दुकान बगैर विभागीय पूर्व सूचना दिये बिना दुकान बंद नहीं कर सकते हैं. निरीक्षण के दौरान एक दुकान बंद पायी गई है. जिसके विरुद्ध उन्हें स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
