सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

प्राथमिक उपचार के बाद नारायण को पीएचसी प्रतापगंज से घर भेज दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | May 14, 2025 7:11 PM

प्रतापगंज. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत में मंगलवार की देर शाम एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में 60 वर्षीय बलराम चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 27 वर्षीय पुत्र नारायण चौधरी घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद नारायण को पीएचसी प्रतापगंज से घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बलराम चौधरी अपने बेटे नारायण के साथ गुदरी हाट से पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुरजापुर से प्रतापगंज की ओर आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर गिर गये और बलराम की मौके पर ही जान चली गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बलराम को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि शर्मा पासवान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ सूत्रों के अनुसार, बलराम चौधरी के रिश्तेदार तुलसी चौधरी की भी 10 दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उन्हें एटीएम केंद्र के पास एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी. अब 10 दिन बाद ही बलराम की भी सड़क हादसे में मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही घटनाओं में शामिल वाहन चालकों की पहचान हो चुकी है, लेकिन कुछ गणमान्य लोगों की मध्यस्थता से दोनों मामलों को आपसी सहमति से शांत करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है