किसानों के पास है बिहार को विकसित करने की ताकत
जैविक खादों के प्रयोग से अच्छी पैदावार होने के साथ खेत को भी बचाया जा सकता है बंजर होने से
– कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत सरकार भवन सभागार में कृषि जन कल्याण चौपाल का हुआ आयोजन – जैविक खादों के प्रयोग से अच्छी पैदावार होने के साथ खेत को भी बचाया जा सकता है बंजर होने से जदिया. त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम स्थित पंचायत सरकार भवन सभागार में शनिवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. मुखिया रामानन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि भारत की आत्मा किसान है जो गांव में निवास करती है. वे अपने श्रम से संसार का पेट भरते हैं, जिसमें प्रकृति और विषम परिस्थितियों से जूझने की अपार क्षमता विद्यमान है. कृषि जन कल्याण चौपाल एक ऐसा मंच है, जहां किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता है और उन्हें कृषि संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं कृषि से संबंधित बिहार सरकार और भारत सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी जाती है. बिहार को विकसित करने की ताकत किसानों के पास है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भगवान के बाद धरती पर कोई विधाता है तो वह किसान है. किसान धरती माता का सच्चा सपूत है. किसानों के किसानी पर ही देश विकसित राष्ट्र बनेगा. बिहार कृषि ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बिहार के किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी, मौसम पूर्वानुमान, बाजार जानकारी, सेवाएं और संसाधन प्रदान करता है. बिहार के किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में सुधार करने में मदद करती है. सहायक तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि सुखद जीवन, अच्छी उपज और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मिट्टी संरक्षण व जांच आवश्यक है. प्राकृतिक खेती रसायनिक एवं जैविक खेती का एक मजबूत विकल्प है. कृषि यांत्रिकरण योजना के माध्यम से बिहार सरकार ना केवल किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में सब्सिडी राशि हस्तांतरित कर रही है. इस योजना के तहत कृषि यंत्र की खरीद पर 40 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. जैविक खेती का जिक्र करते हुए एटीएम सुबोध कुमार ने कहा कि पर्यावरण प्रकृति का सुदर्शन कवच है. जैविक खादों के प्रयोग से अच्छी पैदावार होने के साथ साथ खेत को भी बंजर होने से बचाया जा सकता है. कृषि कर्मियों द्वारा कृषि यांत्रिकरण योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना, फसल बीमा योजना, जैविक खेती अनुदान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान पुरस्कार योजना, बागवानी पर अनुदान योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सरपंच लक्ष्मण यादव, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, श्याम कुमार सुशील, सजेन यादव, गिरधारी यादव, सिकंदर यादव, योगेन्द्र सरदार, सुशील कुमार मेहता, राजीव कुमार, मनोज साह, प्रवेश कुमार, रूपेश कुमार, घनश्याम यादव, उपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सत्य नारायण ठाकुर, अनिल मेहता, रानी देवी, सविता देवी, उपेन्द्र मल्लाह, अमरेश कुमार, शिवनारायण रजक, किरण देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
