सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मां शारदे की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई. सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा विसर्जन वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया. इस दौरान गाजे बाजे के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर कोसी नदी, उप शाखा नहर, पोखर सहित अन्य जगहों पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पाठशाला द स्कूल ऑफ़ लर्निंग हॉस्पिटल रोड भपटियाही, सीताराम आवासीय पब्लिक स्कूल दाहुपट्टी, ज्ञान गंगा मंदिर सह जगदीश पब्लिक स्कूल बगेवा, आवासीय पार्वती शिक्षण संस्थान बगेवा, भवानी संस्कार पब्लिक स्कूल चांदपीपर, लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल चांदपीपर, आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन गढ़िया, नमः शिवाय इंग्लिश एकेडमी सरायगढ़ सहित अन्य शिक्षण संस्थानों मे मां शारदे की नम आंखों से विदाई दी गई. मां शारदे की प्रतिमा को शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन कराने को लेकर प्रभारी बीडीओ कशिश बक्शी, भपटियाही थाना अध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे सहित अन्य पुलिस बल भ्रमणशील रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
