पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के बाद रतनपुर थाना में विदाई व स्वागत समारोह आयोजित
नांतरण के उपरांत गुरुवार को रतनपुर थाना परिसर में एक विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
वीरपुर. जिले में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आठ पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इसी क्रम में वीरपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह को रतनपुर थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि रतनपुर के पूर्व थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह को छातापुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. स्थानांतरण के उपरांत गुरुवार को रतनपुर थाना परिसर में एक विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में निवर्तमान थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ, पारंपरिक अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं नवनियुक्त थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर रतनपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता ने थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, आपके नेतृत्व में रतनपुर थाना ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा. आपकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा. साथ ही उन्होंने नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आपके अनुभव और मार्गदर्शन में रतनपुर थाना नई ऊंचाइयों को छुएगा तथा आमजन को और बेहतर पुलिस सेवा प्राप्त होगी. समारोह में रतनपुर पंचायत के उपमुखिया संजय यादव, भाजपा नेता आलोक राज, भगवानपुर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
