रेफरल अस्पताल में नेत्र चिकित्सक तैनात, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

इस सुविधा के शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 4, 2025 8:30 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर में अब मरीजों को आंखों की जांच एवं उपचार की सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेगी. शुक्रवार से अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष चंद्र मंडल ने कार्यभार संभालते हुए आंखों की जांच शुरू कर दी. इस सुविधा के शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. अब तक नेत्र विशेषज्ञों और तकनीकी कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को आंखों की जांच के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब रेफरल अस्पताल में ही उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है. नेत्र विशेषज्ञ डॉ मंडल ने बताया कि उनकी नियुक्ति राघोपुर रेफरल अस्पताल में हुई है. वे मरीजों को समर्पित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि यहां मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही मरीजों को चश्मा एवं आवश्यक नेत्र संबंधी दवाएं भी प्रदान की जाएंगी. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ के साथ-साथ टेक्नीशियन रोहित कुमार की भी तैनाती की गई है. अस्पताल को अत्याधुनिक नेत्र जांच उपकरणों से लैश किया गया है. जिससे आंखों की सटीक जांच और इलाज संभव हो पाएगा. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह सुविधा लंबे समय से क्षेत्र की एक बड़ी जरूरत थी. अब उन्हें इलाज के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. इससे न केवल समय और खर्च की बचत होगी, बल्कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है