जर्जर सड़क से पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल
विभागीय स्तर पर अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है
निर्मली. अंबेडकर चौक से मरौना प्रखंड मुख्यालय बेलही जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे वाहन चालक सहित पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. विभागीय स्तर पर अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. स्थिति इतनी खराब है कि बाइक सवार अक्सर अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं. सड़क की दुर्दशा का असर खाद्य आपूर्ति विभाग के वाहनों और प्रखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है. उन्हें रोजाना इसी जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके कामकाज में भी बाधा आ रही है. लोगों का कहना है कि सड़क इस कदर जर्जर हो गई है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यह सड़क प्रखंड से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग है, लेकिन फिर भी इसकी मरम्मत को लेकर प्रशासन उदासीन है. लोगों ने जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके और लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
