महिला मतदाताओं में उत्साह : सुपौल में लोकतंत्र का उत्सव, मतदान महापर्व के लिए जिले में 15 लाख से अधिक मतदाता तैयार
महिला बूथ, सेल्फी जोन, और मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है
सुपौल. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुपौल जिला पूरी तरह से तैयार है. जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15,36,954 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 08 लाख 07 हजार 584 पुरुष, 07 लाख 29 हजार 356 महिलाएं और 14 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि मतदान को लेकर महिला मतदाताओं में पुरुषों से अधिक उत्साह देखने को मिला है, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है. इस बार प्रशासन की ओर से भी महिला मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. महिला बूथ, सेल्फी जोन, और मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.
विधानसभा वार मतदाता आंकड़े
सुपौल विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता : 2,92,484पुरुष : 1,54,312महिला : 1,38,171थर्ड जेंडर : 01निर्मली विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता : 3,03,529पुरुष : 1,60,271महिला : 1,43,257थर्ड जेंडर : 01
पिपरा विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता : 3,04,332पुरुष : 1,58,927महिला : 1,45,398थर्ड जेंडर : 07त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता : 3,03,595पुरुष : 1,58,111महिला : 1,45,482थर्ड जेंडर : 02
छातापुर विधानसभा क्षेत्र
कुल मतदाता : 3,33,14पुरुष : 1,75,963महिला : 1,57,47थर्ड जेंडर : 04महिलाओं का बढ़ता मतदान उत्साह
सुपौल जिले में बीते कुछ चुनावों में महिलाओं की मतदान दर पुरुषों से अधिक रही है. चाहे पंचायत चुनाव हो या विधानसभा, महिलाएं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़ी होकर लोकतंत्र की मजबूती का संदेश देती नजर आई हैं. सामाजिक जागरूकता, स्व-सहायता समूहों की सक्रियता और प्रशासन की पहल ने इस परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई है. निर्वाचन आयोग की टीम जिलेभर में मतदाता सूची के सत्यापन, बूथों की व्यवस्था, सुरक्षा, और सुगम मतदान के लिए पूरी तत्परता से जुटी है. हर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा बूथ बनाए जा रहे हैं.2024 में लोकसभा चुनाव में विधानसभा वार मतदान
विधानसभा पुरुष महिला
सुपौल 54.50 68.32 निर्मली 57.71 72.94पिपरा 59.17 71.79 त्रिवेणीगंज 58.20 71.44 छातापुर 57.31 71.37डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
