आज से जिले के सभी विस क्षेत्रों में होगा नामांकन

नामांकन की होगी वीडियोग्राफी

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 6:44 PM

सुपौल. द्वितीय चरण में 13 अक्टूबर से जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन प्रक्रिया निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित होगी. नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य, संबंधित एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में होंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने इस बावत आदेश जारी किया है. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, स्कूटनी व प्रतीक आवंटन कार्यों का नियमानुसार ससमय निष्पादन के लिए नामांकन कोषांग में अपने स्तर से सहायक निर्वाची पदाधिकारी, लिपिक व कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा है. एसपी से इन स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन उम्मीदवारों के साथ समर्थकों की भीड़ रहती है. इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है. इसे देखते हुए नामांकन स्थल पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ रह सकेंगे चार व्यक्ति नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ चार व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पंजीकृत दल के प्रत्याशियों का एक प्रस्तावक होगा. जबकि निर्दलीय या गैर मान्यता प्राप्त दल के 10 प्रस्तावक होंगे. नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहन की अनुमति होगी. नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से एक दिन पहले अपने या निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा. एक अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम चार सीट में नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा. सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रत्याशी पांच हजार रुपये शुल्क के तौर पर जमा करेंगे. नामांकन की होगी वीडियोग्राफी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को नामांकन स्थल पर अभ्यर्थियों के बैठने, हेल्प डेस्क, जनरेटर, बिजली व पंखा के साथ टेबल- कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाने को कहा गया है. नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी. इस संबंध में रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने नामांकन स्थल की विधि-व्यवस्था एवं तैयारी का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं. नामांकन स्थल (निर्वाची पदाधिकारी कक्ष) के 100 मीटर परिधि के भीतर केवल तीन वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. अनुमंडल कार्यालय के आसपास तीन ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. नामांकन कक्ष के भीतर अधिकतम पाँच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू किया है, जिसके माध्यम से नाम निर्देशन पत्र की प्रारंभिक जांच कर अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है