सुपौल में उर्जा मंत्री के गांव की सरपंच पुत्र की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये

By RAJEEV KUMAR JHA | August 9, 2025 6:28 PM

सरायगढ. बिहार सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के गांव की सरपंच पुत्र को शनिवार की दोपहर हथियार से लैश अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये. घटना के संबंध बताया जा रहा है कि सरायगढ-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मुरली ग्राम कचहरी की सरपंच बिंदा देवी के पुत्र 42 वर्षीय श्रीराम यादव अपनी पत्नी नीलम देवी को लेकर जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 14 राखी बांधने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में श्रीराम को एक युवक से बहस हो गयी. तीखी बहस के बाद श्रीराम ने घर पर फोन कर मामले की जानकारी अपने भाईयों को दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे भाइयों ने उक्त युवक को पकड़ लिया. इसी क्रम में युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर दो-तीन राउंड फायर कर दिया. गोली की आवाज सुन लोग उस ओर दौड़ पड़े. इसी क्रम में युवक ने श्रीराम के कनपटी में एक गोली दाग दी. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इतने में मौका देख युवक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया. लोगों ने तत्काल जख्मी युवक को अस्पताल की ओर लेकर रवाना हो गये. जिसकी रास्ते में मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मौके पर एसपी शरथ आरएस भी पहुंचे गये, जिन्होंने मामले की जानकारी लेते पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया. इस बाबत सदर डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने बताया कि बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी. पुलिस मामले में हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है