छठ के बाद बिहार में ही होगा आपके बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम : प्रशांत किशोर
बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है.
– बिहार बदलाव यात्रा”” के तहत सुपौल आए प्रशांत किशोर, छातापुर के महदीपुर मेला मैदान में जनसभा को किया संबोधित, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी रहे मौजूद – दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी छातापुर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ””बिहार बदलाव यात्रा के तहत सोमवार को छातापुर पहुंचे जहां महदीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया, जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जातिगणना करा दिया, पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं, आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं. उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है. लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है. अगर विधानसभा चुनाव के बाद आपके बच्चों को बिहार में अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिला तो आकर प्रशांत किशोर का गर्दन पकड़ लेना. प्रशांत किशोर ने कहा दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी, दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद सुपौल के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा, कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी. ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें, अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव निश्चित है. लोग अब लालू और नीतीश से पूरी तरह ऊब चुके हैं. अब तक विकल्प के अभाव के कारण उन्हें एनडीए या महागठबंधन में से किसी एक को चुनना पड़ता था, लेकिन इस बार लोगों के पास जन सुराज का एक मज़बूत और ईमानदार विकल्प है. जन सुराज किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है. जन सुराज बिहार के उन करोड़ों लोगों की पार्टी है जो बिहार में बदलाव चाहते हैं, मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के कई नेताओ के अलावे प्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह, अनिल कुमार सिंह, अमन कुमार, शशि कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
