जिला संचार व निर्वाचन प्रबंधन योजना के अद्यतन पर जोर
विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कम्युनिकेशन कोषांग की बैठक आयोजित
-विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर कम्युनिकेशन कोषांग की बैठक आयोजित सुपौल. आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 की तैयारी के क्रम में आज वरीय पदाधिकारी व कम्युनिकेशन कोषांग के प्रभारी सह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में कम्युनिकेशन कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कम्युनिकेशन कोषांग का मुख्य दायित्व जिला संचार योजना एवं जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना का निर्माण, संकलन और संप्रेषण सुनिश्चित करना है. इस कोषांग का कार्य विभिन्न शाखाओं एवं कोषांगों से आवश्यक सूचनाएं प्राप्त कर उन्हें एकीकृत रूप में संकलित करना व समय पर संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराना है. अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन ने बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से अद्यतन कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी शाखाएं परस्पर समन्वय बनाते हुए संचार व्यवस्था को प्रभावी और पारदर्शी बनाएं, जिससे निर्वाचन कार्यों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके. बैठक में कम्युनिकेशन कोषांग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
