प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने पर दिया गया बल
बैठक में एलडीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जीविका बीपीएम एवं सभी बैंकों के बैंक मैनेजर ने भाग लिया
सरायगढ़. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ के वेश्म में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बीडीओ अच्युतानंद के अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एलडीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जीविका बीपीएम एवं सभी बैंकों के बैंक मैनेजर ने भाग लिया. बैठक में सीडी रेशियो के बढ़ाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और जीविका समूह के माध्यम से लोगों तक बैंकों की पहुंच को आसान बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में इसके अलावा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एवं स्किल डेवलपमेंट योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में एलडीएम राजीव झा, एसबीआई बैंक के कनिष्ठ सहयोगी कलिआ सादु, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु, जीविका बीपीएम मृत्युंजय कुवर, पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार रंजन सहित अन्य बैंक के कर्मी और अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
