निष्पक्ष व भयमुक्त वातारण में संपन्न कराना है विस चुनाव
चुनाव तैयारी को लेकर एसडीएम ने की सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक
– चुनाव तैयारी को लेकर एसडीएम ने की सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक – बूथवार सुरक्षा व्यवस्था व संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी के दिए गए निर्देश त्रिवेणीगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की. बैठक में त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी 38 सेक्टरों की तैयारियों की समीक्षा की गई. जानकारी अनुसार इस क्षेत्र में कुल 357 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 102 को क्रिटिकल और 49 को वल्नरेबल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. इस दौरान बूथवार सुरक्षा व्यवस्था, लॉजिस्टिक प्रबंधन तथा संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी के निर्देश भी दिए गए. अधिकारियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसडीपीओ बिभाष कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रिया राज, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नंदकुमार नन्द, प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बीपीएम भूषण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
