चाय दुकानों से लेकर चौक-चौराहों तक चुनावी चर्चा तेज

प्रत्याशियों की जीत-हार पर दिन भर गरमाती रहती है बहस

By RAJEEV KUMAR JHA | November 5, 2025 6:28 PM

– प्रत्याशियों की जीत-हार पर दिन भर गरमाती रहती है बहस – युवा वर्ग सोशल मीडिया पर भी चुनावी बहस में ले रहे हैं हिस्सा जदिया. क्षेत्र में इन दिनों हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे पर चुनावी माहौल चरम पर है. खासकर चाय दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की भीड़ जुटी रहती है और प्रत्याशियों की जीत-हार की चर्चा करते रहते हैं. चाय की चुस्कियों के साथ लोग अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में तर्क देते नजर आते हैं. कोई पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों का हिसाब मांग रहा है तो कोई जातीय और स्थानीय समीकरण के आधार पर अनुमान लगा रहा है. पंचायतों से लेकर कसबों तक युवा वर्ग सोशल मीडिया पर भी चुनावी बहस में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. वहीं बुजुर्ग मतदाता अनुभव के आधार पर चुनावी नतीजों के पूर्वानुमान लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बार मुकाबला कड़ा है और हर प्रत्याशी अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में जुटा है. पोस्टर-बैनर से लेकर जनसंपर्क अभियान तक सभी दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही जदिया की राजनीतिक फिजा और भी गरमाती जा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाताओं का रुख किस ओर झुकता है और कौन प्रत्याशी जीत की बाजी मारता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है