सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
मृतक ऑटो चालक की पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक पर दर्ज किया केस
– पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम – बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में मारी थी टक्कर, हादसे में चालक की हुई थी मौत -मृतक ऑटो चालक की पत्नी के आवेदन पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक पर दर्ज किया केस प्रतापगंज. चिलौनी उत्तर पंचायत के बांस चौक के पास बुधवार को तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में ऑटो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए थे. इसमें गंभीर रूप से घायल कुशहा निवासी जनार्दन सादा (55) की गुरुवार को जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद जनार्दन सादा का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उधर, मृतक ऑटो चालक राजकुमार चौधरी का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी कंचन देवी पति का शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. आसपास की महिलाएं उसे ढांढस बंधा रही थी. बुजुर्ग मां-बाप और मृतक के बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि राजकुमार बुधवार को ऑटो लेकर चौक गया था, जहां उसने सवारी को बैठाकर सिमराही जा रहा था. कौन जानता था कि प्रतिदिन की तरह दिनभर ऑटो चलाकर वह आज वापस नहीं आएगा. बुधवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मालूम हो कि बुधवार को बांस चौक पर तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में ऑटो चालक राजकुमार चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसमें गंभीर रूप से जख्मी कुशहा निवासी जनार्दन सादा (55) की भी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना स्थल पर ठोकर मारकर फरार वाहन की टूट कर गिरे नम्बर प्लेट के आधार पर वाहन की खोज की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
