तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग घायल

प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 24, 2025 6:25 PM

राघोपुर. प्रतापगंज थाना क्षेत्र में एनएच 27 पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोगों ने राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल बुजुर्ग की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गढ़िया वार्ड 14 निवासी हरिलाल यादव के रूप में हुई है. घायल का पोता आशीष कुमार ने बताया कि उसके दादा प्रतापगंज एनएच 27 पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान सिमराही की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. रेफरल अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार द्विवेदी ने बताया कि हरिलाल यादव के दाहिने पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. परिजनों से आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है