मवेशी घर में जल रहे अलाव से उठी चिंगारी से आठ घर जले, 25 लाख की संपत्ति का नुकसान

पीड़ित राम अवतार साह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अलाव की आग से उसके मवेशी घर में आग लग गई

By RAJEEV KUMAR JHA | August 20, 2025 7:47 PM

करजाईन. थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में मंगलवार की देर शाम लगी भीषण आग में आठ घर जल गए. पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस कांड में दो लाख नकदी सहित करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित राम अवतार साह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अलाव की आग से उसके मवेशी घर में आग लग गई. फिर देखते ही देखते आठ घर आग की भेंट चढ़ गए. सूचना के बाद तीन दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया. तब तक रामअवतार साह, सुरेश साह, लाल बहादुर साह, लखन साह, गणेश साह, बिनोद साह, प्रमोद साह, राजदेव साह का घर सहित नगदी, जेवरात, अन्न, वस्त्र सहित महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया. पीड़ित राम आवतार साह ने बताया कि उसके 02 लाख नकदी भी जल गए. साथ ही अलग अलग सात गृह स्वामियों के भी 7 सात घर सहित करीब 25 लाख का सामान जल गया. मौके पर स्थानीय मुखिया अनिता देवी, समाजसेवी दिनेश मेहता, महेश मेहता, मो शकील, लक्ष्मण साह, भूपेन्द्र लाल दास सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से अविलंब मुआवजा प्रदान करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है