जिले में दूसरे दिन भी दिखा मोंथा चक्रवात का असर, तापमान में आयी गिरावट

बारिश के बार तापमान में गिरावट आयी है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 30, 2025 6:58 PM

– आज बारिश की है प्रबल संभावना सुपौल. जिले में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को मोंथा चक्रवात का असर दिखा. दिन भर सूर्यदेव के दर्शन लोगों को नहीं हुई. वहीं इलाके में कहीं बूंदाबांदी बारिश हुई तो कहीं एक अच्छार बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को संध्या में ठंड का भी एहसास होने लगा. शाम में लोग जहां हाफ शर्ट या टीशर्ट में निकलते थे. वही लोग संध्याकाल में फूल शर्ट व हाफ गर्म कपड़े में नजर आये. वहीं बारिश ने सब्जी की खेती व धान की फसल को फायदा पहुंचाया. बारिश होने से खेतों में नमी आने के बाद किसान धान की फसल में यूरिया डालते नजर आये. तापमान में आयी गिरावट बारिश के बार तापमान में गिरावट आयी है. आमतौर पर जिले का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहता था. लेकिन मोंथा चक्रवात की वजह से तापमान घटकर अधिकतम 24 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी इसी प्रकार का मौसम रहेगा. आसमान में बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी प्रबल संभावना जतायी गयी है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है