नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं का सबसे अधिक जुड़ना आवश्यक

इस अवसर पर राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 18, 2025 7:11 PM

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल सभागार में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के पांच साल पूरे होने पर जनजागरूकता सह नशा मुक्त संबंधी शपथ समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर राज्य को नशा मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में एसडीएम अभिषेक कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन के अलावा अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे, जिसमें एसडीएम द्वारा कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करना रहा. शपथ संदेश में कहा गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और उनकी शक्ति का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं का सर्वाधिक संख्या में जुड़ना आवश्यक है. सभी ने स्वयं को, परिवार को और समुदाय को नशामुक्त बनाने की प्रतिज्ञा ली, यह मानते हुए कि बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है. एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है