चालक की लगी आंख, पिकअप गड्ढे में गिरी

स्थानीय लोगों ने तुरंत वाहन चालक की मदद की

By RAJEEV KUMAR JHA | November 28, 2025 6:37 PM

निर्मली. थाना क्षेत्र के हरियाही पुल के पास एनएच 27 पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यूपी से सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक की जान बच गई. पिकअप चालक मो नसरुद्दीन ने बताया कि यात्रा के दौरान अचानक उसकी आंख लग गई, जिससे वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत वाहन चालक की मदद की. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है