कोशी स्नातक निर्वाचन की प्रारूप सूची जारी, 6,233 निर्वाचकों के नाम शामिल

बैठक में सुपौल जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए

By RAJEEV KUMAR JHA | November 25, 2025 5:59 PM

सुपौल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सुपौल जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई. 8,289 आवेदन मिले, 6,233 नाम हुए शामिल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर से 06 नवंबर 2025 तक प्राप्त कुल 8,289 आवेदनों की जांच के बाद 6,233 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई. ऑफलाइन प्राप्त 4,920 आवेदनों में से 4,740 स्वीकृत, जबकि 180 आवेदन साक्ष्य न मिलने के कारण अस्वीकृत हो गए. वहीं ऑनलाइन प्राप्त 3,369 आवेदनों में से 1,551 स्वीकृत हुए तथा 1,818 आवेदक एसएमएस के बावजूद साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सके, जिसके कारण उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए. इसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से 58 डुप्लीकेट आवेदनों की पहचान कर उन्हें विलोपित किया गया. अंततः कुल 6,233 निर्वाचकों की सूची आज जारी की गई. मतदान केन्द्रवार निर्वाचकों की संख्या मतदान केन्द्र निर्वाचक 34- प्रखंड कार्यालय, मरौना 284 35- प्रखंड कार्यालय, निर्मली 232 36- प्रखंड कार्यालय, सरायगढ़ 415 37- प्रखंड कार्यालय, किशनपुर 387 38- अनुमंडल कार्यालय, सुपौल 363 39- प्रखंड कार्यालय, सुपौल 645 40- प्रखंड कार्यालय, पिपरा 925 41- नगर पंचायत, सिमराही 476 42- प्रखंड कार्यालय, प्रतापगंज 186 43- प्रखंड कार्यालय, बसंतपुर 598 44- प्रखंड कार्यालय, छातापुर 549 45- प्रखंड कार्यालय, त्रिवेणीगंज 1173 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं नागरिक डीएम ने बताया कि 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे. यदि कोई योग्य नागरिक अपना नाम जोड़ने से वंचित रह गया है, तो वह अपने प्रखंड में पदाभिहित अधिकारी के समक्ष ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकता है. या https://ceo.bihar.gov.in/tcgconline पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. प्रत्येक प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय में एक-एक पदाभिहित पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बैठक में यह भी बताया गया कि विधान सभा निर्वाचन 2025 के दौरान खराब पाए गए इवीएम और वीवी पैट मशीनों को ईसीआईएल हैदराबाद को भेजने के लिए सहरसा जिले को बीयू-76, सीयू-133 और वीवीपैट-112 मशीनें सुपौल द्वारा उपलब्ध कराई जानी हैं. इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति आदेशित की गई है. इस मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध यादव, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश मिश्रा, सुनील कुमार, अभय तिवारी, खुर्शीद आलम, अशोक सम्राट आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है