डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

डीएम सावन कुमार ने बताया कि पिपरा प्रखंड में चल रहा गहन पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक पाया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 8, 2025 6:58 PM

कटैया-निर्मली. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए लगाए गए बूथ और क्लस्टर सेंटर का निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जा रहे दावा-आपत्ति और दस्तावेज अपलोडिंग की प्रक्रिया की समीक्षा की तथा कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए से समन्वय स्थापित कर डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज लेकर तुरंत ऑनलाइन अपलोड किए जा रहे हैं. डीएम सावन कुमार ने बताया कि पिपरा प्रखंड में चल रहा गहन पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक पाया गया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिया कि समयसीमा के भीतर अधिकतम दावे और आपत्तियों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है