डीएम ने मझारी सीकरहट्टा से मंगासिहौल तक बांध का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने, निरंतर गश्त करने और हर परिस्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 10, 2025 6:11 PM

निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के मझारी सीकरहट्टा निम्न बांध से लेकर मंगासिहौल तक बांध के विभिन्न हिस्सों का जिलाधिकारी सावन कुमार ने रविवार को बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी स्परों की मजबूती, स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बांध किनारे जगह-जगह फील्ड इसी बैग रखे गए हैं ताकि किसी भी संभावित रिसाव या क्षति की स्थिति में तुरंत मरम्मत हो सके. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पदाधिकारियों की तैनाती, हर स्पर पर नाइट गार्ड की नियुक्ति और बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने, निरंतर गश्त करने और हर परिस्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि फिलहाल कहीं कोई खतरा नहीं है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इस मौके पर असिस्टेंट इंजीनियर अल्ताफ गौरभ, जूनियर इंजीनियर राम विनय चौधरी, सीओ पिंटू चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है