शून्य खुराक कार्यान्वयन को ले डीएम ने की बैठक, दिये कई निर्देश

निगरानी संबंधित प्रखंड के सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा की जाएगी

By RAJEEV KUMAR JHA | July 10, 2025 6:24 PM

सुपौल. समाहरणालय जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में गुरुवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वैक्सीन और टीकाकरण के लिए वैश्विक गठबंधन 3.0 के तहत शून्य खुराक कार्यान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन-सह-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला योजना समन्वयक, जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, जीएवीआई जिला समन्वयक सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने बताया कि जीएवीआई के तहत कुल 25 जिलों को चयनित किया गया है, जिनमें सुपौल जिला भी शामिल है. जिसमें जिले के चार प्रखंड पिपरा, छातापुर, निर्मली एवं बसंतपुर इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं. जिलाधिकारी सावन कुमार ने निर्देशित किया कि पेन्टा 01, 02 एवं 03 की खुराक से वंचित बच्चों को आशा के माध्यम से घर-घर जाकर मोबिलाइज किया जाए और शत-प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया जाए. कहा कि इसकी निगरानी संबंधित प्रखंड के सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा की जाएगी. सभी चिह्नित सत्र स्थलों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं और ड्यू बच्चों को टीका दिलवाना सुनिश्चित किया जाए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सत्र स्थलों का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा. टीकाकरण के पश्चात प्रत्येक टीकाकर्मी द्वारा यू-विन पोर्टल पर 100 प्रतिशत डेटा एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसकी ज़िम्मेदारी प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन सहायक को सौंपी गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि शून्य खुराक कार्यान्वयन कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक बच्चाें को जीवनरक्षक टीकों से सुरक्षित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है