ई-रिक्शा प्रचार रथों को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 5:50 PM

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत सुपौल. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के अंतर्गत 10 ई-रिक्शा प्रचार रथों को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह प्रचार अभियान स्वीप कोषांग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गणना प्रपत्र भरने के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करना है. इन प्रचार रथों के माध्यम से जिले भर में नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि वे अपने-अपने वार्ड एवं पंचायत के संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क स्थापित कर आवश्यक गणना प्रपत्र भरें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नागरिकों को निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक पंकज कुमार, सरोज कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. यह अभियान जिले में लोकतंत्र की मजबूती और जनभागीदारी को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है