डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को डीएम सावन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 25, 2025 7:32 PM

सुपौल. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को डीएम सावन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की जायेगी कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, विलोपन, स्थानांतरण या संशोधन के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने बताया कि दिनांक 01 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहां प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्व-घोषणा पत्र जमा कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है. साथ ही मतदाता सूची से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाए. voters.eci.gov.in पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं. कार्यक्रम में डीडीसी सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरीय उप समाहर्त्ता मुकेश कुमार एवं अंजू कुमारी, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक शैलेश कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है