डीएम व एसपी ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

इस दौरान चेक पोस्ट पर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली

By RAJEEV KUMAR JHA | October 11, 2025 7:12 PM

वीरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सीमावर्ती इलाके और अररिया जिले से सटने वाले सीमा पर अस्थायी चेक पोस्ट लगाया है. इन बैरियर पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है. शनिवार को डीएम सावन कुमार और एसपी सरथ आरएस ने सीमावर्ती क्षेत्र में लगे अस्थायी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान चेक पोस्ट पर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान ने रतनपुरा से मिलन चौक, समदा, भीमनगर, वीरपुर भीमनगर रोड, बनैलीपट्टी, बादशाह चौक के रास्ते बलभद्रपुर होते हुए बलुआ बाजार स्थित सुपौल-अररिया सीमा पर लगे चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया था. चेक पोस्ट निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. चेक पोस्ट पर हर वाहनों की जांच, लोगों की तलाशी लेने को कहा गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, रतनपुर थानाध्यक्ष, भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार, वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है