डीएम व एसपी ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी

By RAJEEV KUMAR JHA | October 21, 2025 5:47 PM

सुपौल. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने सोमवार को पिपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से मतदान केंद्रों की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था, संचार सुविधा और विधि-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप आदि सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त, स्थैतिक बल की तैनाती तथा मतदान दिवस पर सघन निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान संपन्न कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है