हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपों का पर्व दीपावली

सोशल मीडिया पर भी दीपावली की रौनक देखने को मिली

By RAJEEV KUMAR JHA | October 21, 2025 5:43 PM

सुपौल. जिलेभर में सोमवार को दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. शाम ढलते ही घरों, गलियों और बाजारों में दीपों एवं रंग-बिरंगी विद्युत झालरों की जगमगाहट से पूरा जिला रोशन हो उठा. लोगों ने अपने घर-आंगन को दीयों और रंगीन लाइटों से सजाया तथा भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. युवतियों ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं, वहीं दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को केले के पेड़, गेंदे के फूलों की मालाओं और रंगीन झालरों से सजाकर दीपावली की शोभा बढ़ाई. रात होते ही आसमान पटाखों की रोशनी से जगमगा उठा. बच्चों और युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की और दीपावली की खुशियों का आनंद लिया. घर-घर में स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू फैली रही और मिठाई की दुकानों पर दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रही. पूजा-अर्चना के उपरांत लोगों ने बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. खेली गई मिथिलांचल की परंपरा ‘हुक्का-पाती’ दीपावली के अवसर पर मिथिलांचल की परंपरागत ‘उक्का-पाती’ खेल भी पूरे उल्लास के साथ खेला गया. परंपरा के अनुसार, परिवार के सदस्य घर के आंगन या द्वार पर मिलकर उक्का-पाती में आग जलाते हैं. मान्यता है कि इस रीति से घर से दरिद्रता दूर होती है और माता लक्ष्मी का आगमन होता है. सोशल मीडिया पर भी दीपावली की रौनक देखने को मिली. लोगों ने अपने मित्रों एवं परिजनों के साथ दीपावली की शुभकामनाएं, संदेश और तस्वीरें साझा कर खुशियां बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है