एकल अभियान का प्रभाग स्तरीय वार्षिक योजना वर्ग संपन्न
वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति और सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी विस्तार से चर्चा की.
– गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु पंचमुखी योजना पर हुआ मंथन सुपौल एकल अभियान बिहार एवं झारखंड क्षेत्र के तत्वावधान में प्रभाग स्तरीय वार्षिक योजना वर्ग का आयोजन सोमवार को व्यापार संघ भवन में किया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय महामंत्री डॉ ललन कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सह अभियान प्रमुख दीप कुमार, संगठन मंत्री (बिहार-झारखंड) पवन कुमार राय, केन्द्रीय सह ग्राम संगठन प्रमुख राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय महिला प्रमुख चन्द्रकान्ता दीदी, कार्यकर्ता विभाग प्रमुख मनोहर लाल, सीएसआर प्रमुख कामेश्वर शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रभाग संगठन मंत्री पवन कुमार राय ने कहा कि एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, स्वावलंबन और संस्कार के माध्यम से गांवों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति और सामाजिक जिम्मेदारियों पर भी विस्तार से चर्चा की. कहा कि पंचमुखी योजना से गांवों का सर्वांगीण विकासहोगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंचल अध्यक्ष डॉ राजा सिंह ने कहा कि एकल अभियान का उद्देश्य समाज में शिक्षा और संस्कार के माध्यम से अखंडता एवं एकता बनाए रखना है. उन्होंने संगठन के जमीनी कार्यों की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष डॉ प्रभात रंजन सुल्तानियां, संभाग सचिव महेश पांडेय, संभाग अभियान प्रमुख आमोद कुमार, प्रभाग सचिव अमरेन्द्र नारायण मिश्रा, केंद्रीय युवा सह प्रमुख राजू पांडे, प्रभाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रामप्रसाद गुप्ता, सीएसआर प्रमुख गजानंद पंडित, संतोष कुमार राम, सोनू कुमार, अजय कुमार चौधरी डॉ सुभाष कुमार, रमण शरण दास, सूर्यनारायण महतो, हीरालाल कामत, विजय चौधरी, सतेंद्र सिंह, रौशन कुमार, रामकुमार, संजीत कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम में बिहार-झारखंड के 49 जिलों के अंचल अभियान प्रमुख भी शामिल हुए और संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
