मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जिला पदाधिकारी ने लिया जायजा

बीएलओ सुभाष कुमार ने बताया कि उन्हें 1318 प्रपत्र प्राप्त हुए थे,

By RAJEEV KUMAR JHA | July 7, 2025 6:03 PM

– बीएलओ को फार्म अपलोड की गति बढ़ाने का निर्देश, कार्य में तेजी लाने पर जोर सरायगढ़ सरायगढ़ एवं लालगंज पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी सावन कुमार ने सोमवार को निरीक्षण कर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और ऑनलाइन अपलोड की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. डीएम सबसे पहले सरायगढ़ पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 149 और 150 पर पहुंचे, जहां बीएलओ बचनेश्वर प्रसाद और सुभाष कुमार से कार्य की जानकारी ली गई. बीएलओ बचनेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें कुल 1209 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 800 प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है और 325 प्रपत्र मतदाताओं से भरवाकर संग्रहित कर लिए गए है. इनमें से 225 प्रपत्रों को ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है. वहीं बीएलओ सुभाष कुमार ने बताया कि उन्हें 1318 प्रपत्र प्राप्त हुए थे, जिनका पूरा वितरण कर दिया गया है. इनमें से 600 प्रपत्र भरवाकर वापस ले लिए गए हैं और 338 फॉर्म ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं. डीएम ने दोनों बीएलओ को सहायक बीएलओ की सहायता से शेष प्रपत्रों को शीघ्र अपलोड कराने का निर्देश दिया और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर बल दिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने लालगंज पंचायत स्थित मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का दौरा किया और वहां कार्यरत बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य की स्थिति की जानकारी ली. डीएम ने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने और जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, शिक्षक नित्यानंद भार्गव, आवास सहायक पर्यवेक्षक अनमोल भारती, स्वच्छता पर्यवेक्षक शत्रुघ्न कुमार, विजेंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है