जिला स्तरीय युवा महोत्सव पांच को, प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

प्रतियोगिता में प्रत्येक दल में अधिकतम 10 कलाकार होंगे.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 29, 2025 5:57 PM

सुपौल. कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन पांच दिसंबर को नगर भवन, सुपौल में किया जाएगा. इस महोत्सव में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभाशाली युवा अपनी कला, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करेंगे. महोत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला और वाद-विवाद सहित कई सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं, जिनका सभी प्रतिभागियों को पालन करना होगा. अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने जिले के सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों और युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें. इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार करना है. प्रतियोगिताओं से जुड़े मुख्य दिशा-निर्देश दिये गये हैं. जिसका शत प्रतिशत पालन करना होगा. प्रतियोगिता में प्रत्येक दल में अधिकतम 10 कलाकार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है