जिला जनता दरबार का आयोजन, 25 मामलों की हुई सुनवाई
जनता दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की
सुपौल. आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की. दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर तत्परता से विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जनता दरबार में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही निर्देश दिए. जनता दरबार में डीडीसी सारा अशरफ, बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सौरभ कुमार सुमन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शशि कुमार, सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती, डीपीएम मिन्तुल्ला आदि मौजूद थे. दरबार में प्राप्त आवेदनों में भूमि विवाद, बिजली आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आवास योजना, स्वास्थ्य सेवाएं आदि से जुड़ी शिकायतें शामिल थी. संबंधित अधिकारियों को इन मामलों की गंभीरता से जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना है. सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
