जिला सहकारिता पदाधिकारी ने रतनपुर पैक्स का किया निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने धान के मिल का भौतिक सत्यापन किया है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 16, 2025 6:54 PM

वीरपुर. रतनपुर पैक्स का जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया. मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष संतोष मेहता ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पैक्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने धान के मिल का भौतिक सत्यापन किया है. धान की सरकार द्वारा पहले ही सभी पैक्स कार्यालय के भीतर एक जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जन औषधि केंद्र को लेकर स्थल चयन का भी निर्देश दिया है, ताकि हर पंचायत में भी जन औषधि केंद्र खुले और सरकार का सपना साकार हो. इसके अलावे अधिकारियों ने पैक्स गोदाम के भीतर नवनिर्मित 1000 मैट्रिक टन गोदाम का निरीक्षण कर अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. मौके पर बसंतपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है