राजस्व महा अभियान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

उत्तराधिकारी नामांकन के लिए रैयतों को निर्धारित प्रपत्र भरकर पूर्वज का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली के साथ कैंप में जमा करना होगा

By RAJEEV KUMAR JHA | August 17, 2025 7:18 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से राजस्व महा अभियान की शुरुआत कर दी गई है, जो 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से संबंधित कागजातों की जांच करेंगे और आवश्यक सुधार की प्रक्रिया पूरी करेंगे. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान रैयतों की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारियों के नाम से जमाबंदी कराई जाएगी. इसके लिए पूर्वज की जमीन का खाता, खेसरा और रकबा का विवरण परिमार्जित कर सही किया जाएगा. उत्तराधिकारी नामांकन के लिए रैयतों को निर्धारित प्रपत्र भरकर पूर्वज का मृत्यु प्रमाण पत्र और वंशावली के साथ कैंप में जमा करना होगा. जो जमाबंदी अब तक ऑनलाइन नहीं हुई हैं, उन्हें भी इस अवधि में ऑनलाइन किया जाएगा. जिलाधिकारी सावन कुमार ने शनिवार को भपटियाही हल्का के कल्याणपुर में कैंप का निरीक्षण किया और कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभियान को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ संचालित किया जाए. फिलहाल प्रखंड के तीन हल्कों सरायगढ़ हल्का के इटहरी मौजा, भपटियाही हल्का के कल्याणपुर मौजा और बनैनिया हल्का के बनैनिया मौजा में राजस्व टीम कार्यरत है. निरीक्षण के दौरान हल्का कर्मचारी दशरथ मड़ैया, अमित कुमार, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, पंचायत सचिव राजेश्वरी ऋषिदेव, चंद्रभूषण कांत, संगीत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है