सीएम के संभावित दौरे को लेकर एक्टिव मोड में दिख रहा जिला प्रशासन, विकासात्मक कार्यों का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने सबसे पहले निर्मली रिंग बांध का निरीक्षण किया

By RAJEEV KUMAR JHA | January 6, 2026 6:30 PM

निर्मली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने निर्मली अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेना और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना रहा. निरीक्षण टीम में एसपी शरथ आरएस, डीडीसी सारा असरफ, प्रभारी डीपीआरओ विकास कर्ण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. मौके पर निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ राजू रंजन कुमार, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, बीडीओ आरुषि कुमारी, सीओ विजय प्रताप सिंह, पीओ अमरेंद्र कुमार, बीईओ मधुसूदन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने सबसे पहले निर्मली रिंग बांध का निरीक्षण किया. वहां चल रहे कार्यों की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था तथा समय-सीमा की समीक्षा की. इसके बाद हरियाही पंचायत के जरौली गांव स्थित बाबा विशालनाथ मंदिर परिसर के पोखर का जायजा लिया गया. प्रभारी डीएम ने पोखर के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई एवं जल संरक्षण से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. टीम ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के किनारे स्थित हरियाही खेल मैदान का भी निरीक्षण किया. यहां खेल मैदान के समुचित विकास, दर्शक सुविधा, सुरक्षा एवं रख रखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावा जीविका भवन का निरीक्षण कर वहां स्वयं सहायता समूहों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और गतिविधियों की समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए सभी विकास कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरे किए जाएं. उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं जनसुविधाओं पर विशेष फोकस करने को कहा. साथ ही किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है