विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 20, 2025 6:23 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान सितारा खातून (20 वर्ष), पत्नी अरवाज के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रोज की तरह मंगलवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने गई थी. देर रात करीब दो बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर सास ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो सितारा का शव फंदे से लटक रहा था. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और शव को नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका पूर्णिया जिला के बांके गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व अरवाज से हुई थी. दंपती का दो वर्षीय पुत्र अरमान है. घटना के समय उसका पति और देवर अपने पिता के साथ मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी विवाद या मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की होगी, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है