नौ दिवसीय श्रीराम कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु
सिमराही नगर पंचायत के शांतिनगर में श्रीराम कथा का हो रहा है आयोजन
– सिमराही नगर पंचायत के शांतिनगर में श्रीराम कथा का हो रहा है आयोजन – सातवें दिन केवट प्रसंग और माता सीता की विदाई का किया गया वर्णन राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के शांतिनगर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन रविवार को संत मुरलीधर जी महाराज ने रामकथा का वाचन किया. इस दौरान उन्होंने केवट प्रसंग और माता सीता की विदाई का वर्णन किया. महाराज मुरलीधर जी ने बताया कि भगवान राम के अयोध्या लौटने के बाद जब उन्हें वनवास मिला तब वे लक्ष्मण और माता सीता के साथ वन की ओर प्रस्थान किए. केवट प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी भगवान को भी भक्तों की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने बताया कि जब प्रभु श्रीराम को गंगा पार करनी थी तब केवट ने सीधे नाव देने से इंकार कर दिया. केवट ने आग्रह किया कि वह तभी गंगा पार करवाएगा जब उसे प्रभु के चरण पखारने की अनुमति मिले. श्रीराम ने अनुमति दी और चरण पखारे जाने के बाद केवट ने उन्हें अपनी नाव में बैठाकर गंगा पार कराई. कथा के दौरान महाराज जी द्वारा गाया गया भजन मेरी नैया में सीताराम, गंगा मैया धीरे बहो भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया. उन्होंने कहा कि केवट ने प्रभु से कहा कि उसे चार-पांच चक्कर में ही चक्कर आने लगते हैं, जबकि भगवान 84 लाख योनियों के चक्कर मिटाते हैं. इस पर श्रीराम ने भी केवट को उसका चक्कर मिटाने का आशीर्वाद दिया. गंगा पार कराने के बाद उतराई की बात आने पर श्रीराम के पास देने को कुछ नहीं था. तब जानकी जी ने अपनी अंगूठी देने का प्रयास किया, जिस पर राम अंकित था. केवट ने विनम्र भाव से कहा कि प्रभु राम नाम बिकता नहीं. मुझे आपके चरणों में स्थान मिल जाए, इससे बड़ी उतराई और क्या होगी. इसके बाद भगवान श्रीराम केवट को आशीर्वाद देकर प्रयागराज स्थित भारद्वाज ऋषि के आश्रम की ओर प्रस्थान करते हैं. कथा स्थल पर भक्तों के लिए पार्किंग, पेयजल, शौचालय, प्रसाद वितरण, पुस्तक स्टॉल, विद्युत व्यवस्था तथा सहायता कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. नौ दिवसीय श्रीराम कथा 18 नवंबर तक चलेगी. कार्यक्रम में गोविंद पंसारी, नीरज पंसारी, सचिन पंसारी, राजीव जेसवाल, सुशील कुमार सोमानी, कृष्णा सोमानी, अक्षय कुमार, राहुल पंसारी, कृष्णा सिंह, प्रह्लाद कुमार सिंह, सोनू झा, अमित पंसारी, गोपाल पंसारी, सोनू पंसारी, महावीर पंसारी, हर्ष पंसारी, ओमप्रकाश सिंह, रोहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
