जिला स्तरीय बैठक में डीलरों को 30 हजार मानदेय देने की मांग
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिया लाल यादव ने की
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के शोभा भवन होटल सरायगढ़ में बुधवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिया लाल यादव ने की. बैठक में जन वितरण विक्रेताओं के विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें 30 हजार रुपए मानदेय करने, प्रति क्विंटल खाद्यान्न पर 150 रुपये कमीशन देने, झारखंड राज्य के तर्ज पर सुविधा देने आदि मांग शामिल है. बैठक में जिला मंत्री विनोद शंकर कण ने 08 सूत्री मांगों को लेकर 09 जून को प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दी. कहा कि 30 जून को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बावजूद भी सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं की मांग नहीं माना गया तो 31 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव गुनदेश्वरी प्रसाद मेहता, सुखदेव यादव, ललितेश्वर पांडे, महेंद्र यादव, गणेश झा, हरिश्चंद्र झा, जगदेव प्रसाद यादव, विश्वनाथ सिंह, लाल बहादुर शर्मा, उमेश कुमार जायसवाल, सईद आलम, अशोक कुमार, गुलाब कुमार, अरुण कुमार, बद्री नारायण मंडल, रामबाबू कामत, श्याम कुमार, तारकेश्वर भगत, मो कलीमउद्दीन, चंदन गुप्ता, रंजय कुमार संजय कुमार मंडल, राम कुमार सिंह, नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में जन वितरण विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
