कोसी नदी में अज्ञात युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी
निर्मली. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौनी गांव स्थित कोसी नदी में शनिवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों के अनुसार, शव काफी सड़ा-गला हुआ प्रतीत हो रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है. युवती की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, जिससे पूरे मामले पर रहस्य बना हुआ है. सूचना मिलने पर नदी थाना अध्यक्ष अमित कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस स्थानीय थानों से संपर्क कर लापता युवतियों की जानकारी जुटा रही है, ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
