नहर में मिला वृद्धा का शव, इलाके में सनसनी

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 7:25 PM

– शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस राघोपुर. थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंपानगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 03 के पास गम्हरिया उपशाखा नहर में रविवार की सुबह एक वृद्धा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखा गया, जिसके बाद मामले की सूचना राघोपुर थाना पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई. मृतका की पहचान रामविशनपुर पंचायत के हुसैनाबाद वार्ड संख्या 10 निवासी स्वर्गीय बौकू मंडल की 75 वर्षीया पत्नी भुइया देवी के रूप में की गई है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि रविवार सुबह भुइया देवी शौच के लिए घर से निकली थी, इसी क्रम में संभवतः उनका पैर फिसल गया और वे नहर में गिर पड़ी, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में राघोपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नहर में डूबने से मौत का प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण की पुष्टि हो सकेगी. कहा कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है