बिजली संकट से परेशान उपभोक्ताओं ने सुपौल-सिंहेश्वर मार्ग किया जाम, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 21, 2025 6:09 PM

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 04, डकही घाट में गुरुवार को बिजली की बदतर स्थिति से नाराज उपभोक्ताओं ने सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. यह जाम करीब डेढ़ घंटे तक चला, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन महज दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. स्थिति पिछले 04 दिनों से और भी खराब हो गई है, क्योंकि लगातार बिजली कटौती के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों और छोटे बच्चों को हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार विभाग को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. मजबूर होकर लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलते ही विद्युत सहायक अभियंता आशुतोष कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने उपभोक्ताओं से बातचीत कर भरोसा दिलाया कि बिजली समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा. इसके आश्वासन के बाद उपभोक्ताओं ने जाम समाप्त कर दिया. इस मामले पर एसडीओ ने कहा कि डकही घाट वार्ड नंबर 04 में लगभग 400 उपभोक्ता हैं. बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्र को दो भागों में बांटकर अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले चार दिनों के भीतर बिजली संकट से उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है