मतदान केंद्र पर भवन निर्माण कार्य कराया बंद

मतदान केंद्र पर भवन निर्माण कार्य बंद

By RAJEEV KUMAR JHA | October 31, 2025 6:31 PM

वीरपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है. उधर, ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय परिसर में 6.5 करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन बनाया जाना है. भवन बनने की सामग्री को महाविद्यालय परिसर में रखा गया है, जिससे मतदान केंद्र तक मतदाताओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए आनन-फानन में बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने स्थल का निरीक्षण किया और स्थल को खाली कराने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सिन्हा ने निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही. प्राचार्य ने कहा कि मतदान के बाद ही निर्माण कराया जाएगा. क्योंकि सबसे पहले मतदान आवश्यक है उसके बाद ही कोई कार्य. प्राचार्य ने तत्काल प्रभाव से कार्य पर रोक लगाते हुए संबंधित कार्य एजेंसी को चुनाव की समाप्ति के बाद कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है