पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता व दक्षता के साथ संपन्न कराएं चुनाव : डीएम
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने की
सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से टाउन हॉल में सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने की. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रत्येक पदाधिकारी का यह दायित्व है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और दक्षता के साथ संपन्न कराएं. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में उपस्थित सुपर जोनल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने और जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से कार्यरत रहें और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने भी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी पुलिस गश्ती और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता एवं जिम्मेदारी के साथ करें ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
