बासगीत पर्चा को लेकर सीओ ने किया महादलित टोला का निरीक्षण

डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को अंचल में शिविर लगाकर बासगीत का पर्चा दिया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | July 12, 2025 9:50 PM

चौथम. पूर्वी बौरने पंचायत के सोनवर्षा घाट मुसहरी अंचलाधिकारी रवि राज बसावट भूमि की जानकारी ली. सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को पूर्व में बसाया गया था, लेकिन आज तक बासगीत का पर्चा नहीं दिया गया है. डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को अंचल में शिविर लगाकर बासगीत का पर्चा दिया जा रहा है. सीओ ने वहां मौजूद जमीन का आकलन किया. लोगों से जानकारियां ली. चौथम सीओ ने कहा कि महादलित टोला में पर्चा देने को लेकर सर्वेक्षण किया जा रहा है. मौके पर राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है