विश्व शौचालय दिवस पर चलाया गया सफाई अभियान

सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 19, 2025 6:41 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे पंचायत में बुधवार को विश्व शौचालय दिवस पर सफाई अभियान चलाया गया. स्वच्छता कर्मियों ने पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई कर लोगों को संदेश दिया कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें. उसे साफ-सुथरा रखें. इस अभियान का संचालन कर रहे स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल कुमार ने बताया विश्व शौचालय दिवस पर लोगों को संदेश दिया गया है कि खुले में शौच सिर्फ सामाजिक या सांस्कृतिक कलह नहीं है. यह एक गंभीर स्वास्थ्य संकट है. सरकार द्वारा शौचालय बनवाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. अधिकांश लोगों ने शौचालय बनवा लिया है. जो लोग अब तक शौचालय नहीं बनवाएं है. वैसे लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया. जहां शौचालय हैं वहां सुरक्षित रख रखाव और साफ सफाई नहीं होने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा खुले में शौच और मल-मूत्र करने से वह मिट्टी नदियों और ग्राउंड वाटर को दूषित करता है. जिससे हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस और डायरिया जैसी घातक बीमारियां उत्पन्न होती है. इसलिए सुरक्षित शौचालय गंभीर और घातक बीमारियों को फैलने से रोकने कि दिशा में पहला और सबसे जरूरी कदम है. शौचालय में मल-मूत्र करने से जल प्रदूषण को रोका जा सकता है. इसके लिए आमलोगों को जागरूक भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है